भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से 22 लाख 81 हजार ले उड़े चोर।

सिमरिया पन्ना।


भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से 22 लाख 81 हजार ले उड़े चोर।


खबर सिमरिया थाना से है जहाँ पर रात लगभग 2 बजे अपराधियो का बेखोफ इतना बढ़ गया कि सेक्रटरी गार्ड को कट्टा की नोक पर 2 अपराधियो ने एटीएम में डायनामाइट  लगाकर लगभग 23 लाख रुपए की भारी लूट करके पल्सर गाड़ी से फरार होगये।जिसका अभी तक कोई सुराग नही मिल पाया है। जिससे सिमरिया सहित क्षेत्र में खौफ का माहौल बना हुआ है।


थाना से लगभग 400  मीटर की दूरी पर है एटीएम। 
देखा जाये तो थाना से लगभग भारतीय स्टेट बैंक एटीएम लगभग 400 मीटर की दुरी पर है ।फिर भी अपराधियो का इतना साहस की इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया।


अब सवाल खड़ा हो रहा की आखिर थाना से लगभग 400 मीटर की दुरी पर डायनामाइट से बिस्फोट किया जाता हैं लेकिन थाना के किसी अधिकारियो को भनक नही पड़ती क्या गस्त में कोई नही था अगर था तो अंजाम कैसे दिया गया।।।


जैसे ही पुलिस कप्तान मयंक अवस्थी को घटना की जानकारी मिली ।बेसे ही कप्तान साहब घटना स्थल पर पहुच गये ।एवम आश्वासन दिया की जल्द से जल्द मुजरिमो को धर दबोचा लिया जायेगा।।।


बाईट ।1 शुखेंद्र चौधरी  चौकीदार


बाईट 2 मंयक अवस्थी।पुलिश अधीक्षक।।पन्ना।


न्यूज़ एसीपी इंडिया के लिया पवई ब्यूरो के के (धीरज)द्विवेदी की रिपोर्ट।