बीते दिनों आपसी विवाद को लेकर लाठी डंडो से युवक को बुरी तरह मार पीट कर घायल कर जान से मारने के प्रयास में नाकाम वंछित अभियुक्त चढा अलीगंज पुलिस के हत्थे।

लखनऊ--बीते दिनों आपसी विवाद को लेकर लाठी डंडो से युवक को बुरी तरह मार पीट कर घायल कर जान से मारने के प्रयास में नाकाम वंछित अभियुक्त चढा अलीगंज पुलिस के हत्थे।


पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर ताबड़तोड़ लाठी डंडे चला कर किया था गम्भीर रूप से घायल।
शुभम त्रिवेदी नामक युवक पर 4 हमलावरों द्वारा किया गया था जानलेवा हमला।
3 अभियुक्त को पुलिस टीम गिरफ्तार कर पहले ही भेज चुकी है जेल।
हिमांशु गौतम नामक हमलावर पिछले कई दिनों से पुलिस को चखमा देकर चल रहा फरार।
इंस्पेक्टर अलीगंज फ़रीद अहमद द्वारा लगाई गई पुलिस टीम अभियुक्त की कर रही थी सरगर्मी से तलाश।
इंस्पेक्टर अलीगंज फ़रीद अहमद की तत्परता से आज वंछित चल रहा हमलावर आया अलीगंज पुलिस की गिरफ्त में भेजा गया हवालात।
डीसीपी शालिनी वा एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव के निर्देशन पर एसीपी अलीगंज राजकुमार शुक्ला के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अलीगंज फ़रीद अहमद की पुलिस टीम को मिली कामायाबी।