बलरामपुर से कुलेश्वर कुशवाहा की रिपोर्ट
बलरामपुर जिले के कुसमी पुलिस ने अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार.. 15 लीटर महुआ शराब जब्त.
जिले के एसपी रामकृष्ण साहू तथा एडिशनल एसपी प्रशांत कतलम के निर्देश व एसडीओपी मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में कुसमी थाना प्रभारी नसीमुद्दीन द्वारा मुखबिर की सूचना पर वार्ड क्रमांक 8 सहदेव नगेसिया के घर से दो सफेद रंग का जरकिन बरामद किया जिसमें 1 में 8 लीटर दूसरे में 7 लीटर महुआ शराब पाया गया.. जिसकी कुल कीमत पुलिस ने बताया कि 1500 रुपए है..पुलिस ने बताया कि विवेचना के दौरान आरोपी के विरुद्ध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
इस पूरे कार्यवाही में थाना प्रभारी नसीमुद्दीन, उप निरीक्षक सिकंदर कुर्रे, सहायक उपनिरीक्षक भगवती प्रसाद कुर्रे, प्रधान आरक्षक रोशन लकड़ा,आरक्षक संदीप बैक, राधेश्याम पैकरा, रामपुकार सिंह महिला आरक्षक सोनमती टोप्पो सक्रिय रहे।