आओ बहना एक राखी बनाएं' कार्यक्रम सम्पन्न

सतना की बहनें सैनिकों को राखियाँ भेजेगीं - कैट


सतना : देश के व्यापारियों की शीर्ष संस्था कन्फैडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स 'कैट' सतना महिला शाखा अध्यक्ष मोनिका अवस्थी एवं महामंत्री पायल गर्ग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार आज देश की रक्षा कर रहे सैनिक भाईयों को टीम कैट द्वारा भेजी जा रही है। कार्यक्रम संयोजक मोना चौपड़ा व शैल गुप्ता ने बताया कि आज दिनांक 17 जुलाई दिन शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे से 01:00 बजे दोपहर तक शास्त्री चौक स्थित श्रंगार मंदिर में कैट महिला शाखा द्वारा सामूहिक रूप से देश की सीमाओं पर हमारी रक्षा के लिए खड़े सैनिक भाईयों के लिए 250 राखियाँ बनाई गईं। वरिष्ठ सदस्य निधि गुप्ता ने बताया कि भारतीय सामान हमारा अभियान के तहत बहनें भी इस मिशन से जुड़कर कई दिनों से घरों में राखियाँ बना रही थी इसी कड़ी आज सामूहिक रूप से राखियाँ बनाई गई हैं। श्वेता दिवेदी ने बताया कि हम लोगों का लक्ष्य है कि हर भाई के हाथ हिन्दुस्तानी राखी हो। मिताली ठक्कर ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर हम बहनों द्वारा राखियाँ बनवाना कर  दिल्ली भेजा जा रहा है। कैट के प्रदेश सचिव अशोक दौलतानी ने बताया कि अतिशीघ्र कैट 5,000 राखियाँ देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को सौंपने जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से शिल्पी जैन, मीरा अग्रवाल, सरोज बंसल, आभा कन्नौडिया, नीति बंसल, राखी होतचंदानी, स्वाती द्विवेदी, आस्था अग्रवाल, तृष्या बंसल, चहक बंसल, के अलावा टीम कैट के जिला मंत्री पवन मलिक, जितेंद्र साबनानी, राजेश अग्रवाल पैकेजिंग, अजय कलवानी, जेपी शर्मा, शुशील मंघनानी, गोबिंद छाबडिया, मनोज अग्रवाल की उपस्थित रहे। 
इस मौके पर शबरी महिला स्व सहायता समूह मैहर की भूमिका सराहनीय रही। 
देश भक्ति से ओतप्रोत बहनों का उत्साह सैनिकों भाईयों के लिए शानदार रहा। 


शिखा सोनी जिला ब्यूरो कैमरामैन पुरुषोत्तम सोनी एसीपी न्यूज़ इंडिया