आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर बंद, 10 दिनों से अंधेरे में रहने को मजबुर ग्रामीण।


बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल


विगत 10 दिनों से ग्राम जाजबोडी के निवासी अंधेरे में जीने को मजबूर हैं, जिसका कारण ट्रांसफार्मर बंद होना बताया जाता हैं। इस समस्या को लेकर गुरुवार को जाजबोडी ग्राम के ग्रामीण सारनी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे के नेतृत्व में घोड़ाडोंगरी विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय पहुँचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 10 दिनों पहले ग्राम जाजबोडी के आदिवासी मोहल्ले में लगे विद्युत आपूर्ति हेतु बिजली ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली गिर गयी थीं। जिसके कारण ट्रांसफार्मर बंद पड़ गया तथा ग्रामीण अंधेरे में जीने को मजबूर हैं। इसी समस्या को लेकर सारनी भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे ने बताया कि विगत 10 दिनों पहले आकाशीय बिजली गिरने से बंद पड़े ट्रांसफार्मर के कारण ग्रामवासी अंधेरे में जीवन व्यतीत कर रहे हैं और ग्रामवासियों के कृषि संबंधी कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। जिस समस्या से अवगत कराने हेतु सभी ग्रामवासियों द्वारा विद्युत वितरण कंपनी पहुँचकर कनिष्ठ अभियंता के नाम ज्ञापन देकर जल्द नये ट्रांसफार्मर लगाने की मांग उठाई गई। वही इस दौरान आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण उपस्थित थे।