आज सलेहा में युवक कांग्रेस ने बिजली की अघोषित कटौती को लेकर जेई को सौंपा ज्ञापन


भाजपा सरकार के विरोध में युवक कांग्रेसियों ने लगाए नारे


शिवराज तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी बिजली कटौती बंद करो शासन-प्रशासन सब एक समान


 युवक कांग्रेस महासचिव सौरभ गौतम के नेतृत्व में युवक कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन


सलेहा क्षेत्र में भीषण तेज विकराल गर्मी एवं कुरौना महामारी के संक्रमण के कठिन समय में बिजली की अघोषित कटौती को लेकर जनता की  त्राहि त्राहि क्षेत्र की विकराल समस्या को युवक कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार का विरोध जताते हुए बिजली विभाग के जेई को ज्ञापन सौंपकर पूर्णरूपेण बिजली की मांग की 


बिजली की अघोषित कटौती से संपूर्ण पन्ना जिले के ग्रामीण क्षेत्र काफी परेशान और परेशानी का सामना कर रहे हैं प्रशासन द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है


कुरौना काल महामारी संक्रमण के दौरान भरपूर बिजली उपलब्ध ना हो पाने के कारण  भीषण तेज गर्मी पड़ने के कारण लोगों को घरों से निकलना और भीड़भाड़ का जमावड़ा होना सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन में बन रही बाधक बिजली की अघोषित कटौती


पन्ना सलेहा से न्यूज़ रिपोर्टर संजय मिश्रा की रिपोर्ट