आज हमारे पत्रकार भाई  अपनी जान की  परवाह किए बगैर  24 घंटे अपनी सेवाएं देने में तत्पर हैं

कोरेना कि इस संकट भरे काल में भी आज हमारे पत्रकार भाई  अपनी जान की  परवाह किए बगैर  24 घंटे अपनी सेवाएं देने में तत्पर हैं साथ ही कड़ाके की गर्मी धूप एवं  ठंड ब मूसलाधार बरसात के बीच वर्षभर सतत रूप से  अपना काम करते समाज एवं शासन के मध्य एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करने के बाद भी पत्रकारों पर हो रहे हमले एवं प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा आज तक पत्रकारों को शासन स्तर पर किसी भी प्रकार की कोई ठोस सुविधा मुहैया नहीं कराई गई जिसके चलते हमारे द्वारा संपादक एवं पत्रकार संघ  का गठन किया गया है जो पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में खुलकर लड़ाई लड़ेगा साथ ही शासन द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए पत्रकारों के हित में हमेशा कार्य करेगा संपादक एवं पत्रकार संघ  प्रदेशभर के विभिन्न संभागीय अध्यक्ष जिले में जिला एवं तहसील स्तर तक इकाई का गठन किया जाना है प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक एवं पोर्टल के जो भी पत्रकार साथी संगठन से जुड़ना चाहते हैं संपर्क करें
विजय  कुमार पाण्डेय  प्रदेश अध्यक्ष संपादक एवं पत्रकार सुरक्षा संघ बुद्नी,भोपाल मध्यप्रदेश और  हमारे संगठन से जुड़ने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9479728122 पर अपने डॉक्यूमेंट भेज करके जुड़ सकते हैं और सभी पत्रकार भाइयों का सहयोग करने का अवसर प्राप्त करें