6 सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
6 सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
-
हरदा | 14-जुलाई


 

    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि मंगलवार 14 जुलाई को 6 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इनमें खेड़ीपुरा हरदा निवासी 55 वर्षीय पुरूष, ग्राम रेलवा हरदा निवासी 35 वर्षीय महिला, वार्ड नम्‍बर 9 टिमरनी निवासी 42 वर्षीय महिला, कुंज बिहारी कालोनी हरदा निवासी 18 वर्षीय पुरूष, महेन्द्रगांव सिराली निवासी 3 वर्षीय पुरूष एवं बड़ी सिंधी कालोनी हरदा निवासी 75 वर्षीय महिला शामिल हैं