3 कोरोना संक्रमित मरीजो की स्वस्थ्य होने के बाद कोविड केअर सेन्टर से छुट्टी
एस डी एम ने पुष्प भेंट कर दी शुभकामनायें
मरीजो प्रशासन को कहा शुक्रिया
पवई । स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18/7/20 को लिए गए सैंपल में 1 रैपुरा एवं 2 हरदुआ क्षेत्र से कोरोना संक्रमित पाए थे जिनको कोबिद केअर सेंटर पवई में रखा गया था । बुधवार 29/7/20 को तीनों संक्रमित व्यक्तियों को पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होने के बाद एस डी एम अभिषेक सिंह बी एम ओ डाक्टर ओम हरि शर्मा , डाक्टर एम एल चौधरी,डाक्टर रामसुख शुक्ला,आनंद विजय सिंह,प्रमोद नगायच ,अमित खरे,प्रीति तिवारी एवं प्रतिमा तिवारी द्वारा पुष्प भेंट कर कोरोना को हराने के लिए धन्यवाद दिया साथ ही
सभी को 15 दिन तक अलग रहने की सलाह दी गई । एस डी एम ने बताया कि पवई क्षेत्र में और भी संक्रमित मरीज पाये जाते है तो उन्हें कोबिद सेन्टर में रखने के लिए व्यवस्था है । बीमारी से बचने शासन की गाइड लाइन एवं निर्देशों का सही पालन करने से महामारी से जंग जीती जा सकती है
पवई से पुष्प लता पटेरिया की रिपोर्ट