02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-

02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-


 जनपद के थाना पट्टी से उ0नि0 श्री अवधेश सिंह मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 233/19 धारा 498ए, 323, 328, 342, 376, 506 भादिव व 3/4 डीपी एक्ट में वांछित अभियुक्त हरिश्चन्द्र सरोज पुत्र रामअवतार नि0 पर्वतपुर सुलेमान थाना देवसरा जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।


 जनपद के थाना पट्टी से उ0नि0 श्री अनिल कुमार मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 140/19 धारा 147, 148, 323, 307, 352, 452, 504, 506, 427,  286, 325, 120बी  में वांछित अभियुक्त राजेश यादव पुत्र देवी प्रसाद यादव नि0 लबेदा थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर सेे गिाफ्तार किया गया। 



निरोधात्मक कार्यवाही (151 द0प्र0सं0 ) पुलिस द्वारा 37 अभियुक्त गिरफ्तारः-
 
 जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा आज निरोधात्मक कार्यवाही करने के उद्देश्य से कुल 37 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 151 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर से 05, थाना पट्टी से 05, थाना देवसरा से 02, थाना फतनपुर से 02, थाना मान्धाता से 04, थाना बाघराय से 06, थाना लालगंज से 06, थाना उदयपुर से 05 व थाना कुण्डा से 02 अभियुक्तों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया।