*जिला खण्ड उत्तर का मुख्यालय खण्ड बायतु में स्थानांतरित*
*उपखण्ड कार्यालय उण्डू से गिडा स्थानांतरित*
परेऊ बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट
बाड़मेर, 28 अपै्रल। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में बायतू विधानसभा क्षेत्र के विभागीय कार्यो के प्रभावी एवं सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिए बाड़मेर जिले के कार्यालयों के मुख्यालय परिवर्तित करते हुए उनके कार्यक्षेत्र विभाजन की स्वीकृति राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के प्रयासों से की गई।
वर्तमान में कार्यरत जिला खंड (उत्तर) बाड़मेर एंव उसके अधीन कार्यरत उपखंड कार्यालयों का पुनगर्ठन पश्चात कार्यक्षेत्र इस प्रकार रहेगा। अब नवीन व्यवस्था अनुसार अधिशाषी अभियंता जन स्वास्थ्य अभि. विभाग जिला खण्ड (उतर) बाड़मेर से स्थानांतरित कर अधिशाषी अभियंता जन स्वास्थ्य अभि. विभाग खण्ड बायतु किया गया है जिसका नवीन मुख्यालय बायतु होगा। इसमें दो उपखण्ड कार्यालय शामिल होंगे। इस नवीन खण्ड में सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग उपखण्ड गिडा जो सहायक अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग उपखण्ड उण्डू से स्थानांतरित किया गया है, जिसका अब मुख्यालय गिडा होगा तथा सहायक अभियंता उपखण्ड बायतु शामिल होंगे।
सहायक अभियंता उपखण्ड गिडा में 4 कनिष्ठ अभियंता अनुभाग शामिल होंगे। जिसमें कनिष्ठ अभियंता, अनुभाग उण्डू-प्रथम तथा अनुभाग हीरे की ढाणी का कार्यक्षेत्र वर्तमान व्यवस्था के अनुसार यथावत रहेगा। साथ ही कनिष्ठ अभियंता अनुभाग पाटोदी जो खोखसर से स्थानांतरित किया गया है (पंचायत समिति पाटोदी की 21 ग्राम पंचायतों सहित) जिसका नवीन मुख्यालय पाटोदी होगा। वहीं कनिष्ठ अभियंता अनुभाग गिडा जो कि उण्डू द्वितीय से स्थानांतरित किया गया है, का नवीन मुख्यालय गिडा होगा।
इसी प्रकार सहायक अभियंता उपखण्ड बायतु में 3 कनिष्ठ अभियंता अनुभाग शामिल होंगे। जिसमें कनिष्ठ अभियंता अनुभाग बायतु-प्रथम (अनुभाग बायतु का परिवर्तित नाम), कनिष्ठ अभियंता अनुभाग बायतु-द्वितीय (अनुभाग कवास से स्थानांतरित) तथा कनिष्ठ अभियंता अनुभाग भीमड़ा शामिल होंगे।