होशंगाबाद - आज का दिन देश के नाम आदर्श महिला क्लब द्दारा 26 जनवरी गणंतत्र दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
“ आज का दिन देश के नाम “
हिंगलॉज देवी में किया गया क्लब की अध्यक्ष नीरजा फौजदार ने बताया की हमलोग लगभग प्रतिवर्ष ऐसा कार्यक्रम आयेजित करते है जिसमें क्लब के सभी सदस्य सपरिवार आयोजन में हिस्सा लेते है जिमें कई गेम खिलाये जाते है ओर ढे़र सारी उपहार भी देते है गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में साथ ही साथ राष्ट्र गीतो का आयोजन भी रखा जिसको आवाज दी शिंगर कमल झा एंव उनकी टीम ने सभी सदस्यों ने तिरंगा लिवास पहने ओर राष्ट्र गीतों का आनन्द लिया जिसमे जैन समाज से सुभाष गिल्ला , कृष्ण कॉंत डेरिया , सत्येन्द्र फौजदार , डॉं प्रशॉंत जैन , सचिन जैन , अजय जैन , दिनेश चावरा , आशीष जैन ,अमित मस्ते , सौरभ मंहत , शैलेन्द्र जैन , आशीष जैन , संदीप मंहत , सचिन डेरिया ,निशॉंत फौजदार , नीरजा फौजदार , ऐकता फौजदार , संध्या मंहत . श्वेता जैन , नीता ओशीन , ज्योति जैन , कल्पना जैन अंजू ओशीन , अनीता जैन , रचना मस्ते , प्रीति मंहत , भावना चावरा , अरमान जैन , निधी जैन , नीता गिल्ला , डॉली दिगम्बर , सारिका जैन , सारिका डेरिया अनामिका नेत्रा जैन पूर्वी जैन , भारती शर्मा , सोमी जैन , एंव नगर के सभी पत्रकार भाई, बहन भी आयोजन में सहभागी बने ओर राष्ट्र गीतों का आनन्द उठाया एंव मनोरंजक गेम का भी आनन्द लिया ढे़र सारी खुशियों के साथ बहुत सुन्दर माहौल में आयोजन संपन्न हुआ।
प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट